मसूरी देहरादून में बादल फटने से तबाही, मकडेती गांव(शिखर फॉल)में दंपति लापता

Spread the love

 

 

देहरादून। राजधानी के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकडेती गांव में बीती रात भीषण प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपा दिया। देर रात अचानक बादल फटने से गांव में भारी तबाही मच गई, जिसमें एक मकान पूरी तरह बह गया और उसमें रह रहे अनिल कुमार व उनकी पत्नी जया लापता हो गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पूरा गांव सो रहा था। शिखर फॉल इलाके में रेस्टोरेंट चलाने वाले अनिल कुमार रोज की तरह काम से लौटकर घर आए थे, लेकिन आधी रात के बाद तेज बारिश और मलबे के सैलाब में उनका घर समा गया।

तेज बहाव में कार भी बहकर नदी में पहुंची

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनिल कुमार की कार, जो घर के बाहर खड़ी थी, तेज बहाव में बहकर नीचे नदी में जा फंसी। बाद में तलाशी के दौरान कार नदी में चट्टानों के बीच फंसी मिली।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन अब तक लापता दंपति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन ने तलाशी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा जलप्रलय नहीं देखा। भारी बारिश, मलबे और पानी के तेज बहाव ने कई खेतों और अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। भयभीत ग्रामीण अब सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

प्रशासन की चेतावनी और अपील

प्रशासन ने इलाके के लोगों से नदियों, नालों और झरनों के किनारे न जाने की अपील की है। साथ ही, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए देहरादून समेत पूरे गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *