हाल के दिनों में ट्रेनों को पलटाने की साजिशों के कई मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड के रुड़की में मालगाड़ी को पलटाने की कोशिश के बाद अब खटीमा में एक और साजिश का खुलासा हुआ है, जहां रेल पटरी पर मोटा केबल डालकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया गया। लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
रविवार देर रात 3:20 बजे देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन (15019) खटीमा और बनबसा के बीच से गुजर रही थी, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर आठ फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया। यह केबल इंजन के पहियों में फंस गया, लेकिन लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोककर स्थिति को संभाल लिया। नीचे उतरकर जांच करने पर पाया गया कि केबल पहियों में उलझा हुआ था।
लोको पायलट ने तुरंत रेल कंट्रोल को सूचित किया, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। जांच के बाद, ट्रेन को 20 मिनट के भीतर फिर से रवाना कर दिया गया। इस घटना की जांच के लिए आरपीएफ और खुफिया एजेंसियों की टीमें तैनात की गई हैं।