कंपनी गार्डन का नाम अब होगा “अटल उद्यान”

Spread the love
मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन का नाम अब “अटल उद्यान” रखा गया है। इस उद्यान का उद्घाटन 21 नवंबर को मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी थे। कार्यक्रम के निवेदक एसडीएम अनामिका और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने किया।

कंपनी गार्डन, जो नगर पालिका द्वारा वर्षों पहले जॉर्ज एवरेस्ट के २ मार्गो में से एक में बनाय गया था, पर्यटकों के बीच झूलों, वॉटर बोट, झरनों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध रहा है। अब इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंच पर उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष कठैत,मोहन पेटवाल ट्रेडर्स अध्यक्ष राजत अग्रवाल और कंपनी गार्डन अध्यक्ष सुरेंद्र राणा सभी विशिष्ट अतिथियों को शॉल और गुलदस्ते भेंट किए गए। इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर ज्ञापन भी सौंपे गए।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से इस मांग को लेकर प्रयास हो रहे थे और सरकार ने इसे पूरा कर दिया। उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों का भी उल्लेख किया।

मुख्य अतिथि प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि यह मांग काफी समय से लंबित थी, और वह भी चाहते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का नाम इस प्रतिष्ठित स्थल से जुड़ सके।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने यह विश्वास भी जताया कि केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और अन्य विकास कार्यों के चलते भाजपा राज्य में आगामी चुनाव में निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेगी।

इस घोषणा के साथ कंपनी गार्डन अब “अटल उद्यान” के नाम से मशहूर होग।कार्यक्रम में पुष्पा पड़ियार,अमित भट्ट,धर्मपाल पंवार,चंद्र कला सयाना,अनीता सक्सेना,धन प्रकाश,अमित सिंगल,नरेंद्र पड़ियार,सुरेंद्र सिंह पंवार,गंभीर पंवार,अनीता धनाई,कमला थपलियाल,मीरा कैंतुरा,सुमित भंडारी,अनिल सिंह,कर्णवाल,तन्मित खालसा,अनीता धनाई,रीता कुल्लर,प्रमीला नेगी,बड़ौनीसमेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *