मसूरी:14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर मसूरी के क्लब महिंद्रा द्वारा झाड़ीपानी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 57 अनाथ बच्चों और स्कूल के स्टाफ सहित 70 लोगों को बैग और खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस विशेष अवसर पर स्कूल के उस अनूठे प्रयास की सराहना की गई, जहां 6 से 14 वर्ष के अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है, साथ ही उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी की जाती है। कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस दिन का महत्व बताया गया।