मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के आवास पर होली मिलन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर आर्यन उनियाल और उनकी पत्नी विदुषी जी भी उपस्थित थे।
आर्यन उनियाल ने मुख्यमंत्री से मसूरी स्थित गढ़वाल सभा भवन के लिए वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने संबंधी फ़ाइल पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर तत्काल निस्तारण करने का अनुरोध किया, यह बताते हुए कि इस मुद्दे पर पहले ही काफी समय व्यतीत हो चुका है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।