मसूरी: मसूरी नगर पालिका में कथित भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के नाम से किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर नगर पालिका के विभिन्न पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में सिविल सोसायटी फॉर जस्टिस के संयोजक ललित मोहन काला ने मसूरी एसडीएम और नगर पालिका प्रशासक अनामिका सिंह से शिकायत दर्ज कराई है।
ललित मोहन काला ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के नाम से जारी कई पत्र ऐसे हैं, जिनकी जानकारी स्वयं अधिशासी अधिकारी को नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि नगर पालिका में यह फर्जी हस्ताक्षर कौन कर रहा है और इसके पीछे किसका हाथ है।
शिकायत के अनुसार, नगर पालिका ने देहरादून के लैंड सर्वेयर शक्ति सागर कौशिक को संपत्तियों के सीमांकन का काम सौंपा है। लेकिन इस प्रक्रिया में कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। ललित मोहन काला ने आरोप लगाया कि निजी भू-स्वामियों की संपत्तियों का सीमांकन बिना उचित आदेश के किया जा रहा है, और यह स्पष्ट नहीं है कि शक्ति सागर कौशिक को लाभ पहुंचाने के लिए यह कदम क्यों उठाया गया।
उन्होंने पूरे मामले की विस्तृत जांच और फर्जी हस्ताक्षर करने वाले कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नगर पालिका प्रशासक और एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।