*हरिद्वार, 9 नवंबर 2024:*
गंगा विहार कॉलोनी स्थित होटल स्काई हाईट्स के प्रबंधक संजय कुमार के खिलाफ पुलिस ने विदेशी नागरिकों की जानकारी साझा न करने के कारण मामला दर्ज किया है। लिथुआनिया और नीदरलैंड से आए दो विदेशी नागरिकों के होटल में ठहरने की सूचना पुलिस के पास न होने पर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जांच में सामने आया कि विदेशी नागरिक 17 जून 2024 को होटल में रुके थे, लेकिन प्रबंधन ने नियमानुसार 24 घंटे के भीतर फार्म-C भरकर विदेशी पंजीकरण कार्यालय (FRO) में सूचना नहीं दी। यह सूचना स्थानीय पुलिस और गोपनीय शाखा (LIU) को मिली, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और हेड कांस्टेबल मनसा राम की टीम ने होटल संचालक के खिलाफ The Foreigner Act 1946 की धारा 14 और 7 के तहत केस दर्ज किया है।