मसूरी के झड़ीपानी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गज्जी बैंड के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट नीचे फिसल गई और पेड़ पर अटक गई। वाहन में सवार तीन लोग हादसे में फंस गए।
सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली द्वारा चौकी बालूगंज पुलिस को अलर्ट किया गया। पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसे में वाहन सवार 13 वर्षीय बालक के पैर में चोट आई, जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए मैक्स अस्पताल, देहरादून भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। अन्य दो लोग सुरक्षित बताए गए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सूझबूझ और मानवीय प्रयासों से एक गंभीर दुर्घटना को टलने में सफलता मिली, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

