मसूरी पेट्रोल पंप पर दबंगई, पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

मसूरी।सुआखोली स्थित एक पेट्रोल पंप पर मारपीट और हंगामे के मामले में मसूरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 दिसंबर की सुबह लगभग 3:30 बजे की है, जब तीन गाड़ियों में सवार कुछ युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

500 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद युवकों ने पेटीएम से भुगतान किया। इसी दौरान, अन्य गाड़ियों में सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाना शुरू कर दिया। पंप कर्मचारी सूरज नौटियाल ने उन्हें टोका, जिस पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए।

वादी कुनाल सेठी की शिकायत पर मसूरी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने धारा 115(2), 191, 304(2), 351(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया
पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का सुराग जुटाया। पेटीएम भुगतान से एक आरोपी, आयुष रावत, की पहचान की गई। मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते मसूरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया:

1. अर्पण थापा (18 वर्ष): निवासी नेहरू ग्राम, देहरादून।
2. आदित्य रावत उर्फ गोपू (22 वर्ष): निवासी 6 नंबर पुलिया, रायपुर।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम की प्रशंसा
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस और एसओजी टीम की सराहना की है।- निरीक्षक अरविंद कुमार (थानाध्यक्ष, मसूरी) उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार,कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह रावत,ड्राइवर कांस्टेबल जयपाल सिंह रावत।एसओजी टीम:- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट उपनिरीक्षक संदीप लोहान,कांस्टेबल ललित, विपिन, और आशीष शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *