भाजपा मसूरी मंडल द्वारा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत किताब घर शक्ति केंद्र में संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किताब घर बूथ संयोजक पुष्पा पडियार ने की। इसमें बूथ 171, 172, 173 और 174 की बूथ समितियों का गठन किया गया।
बैठक में नमिता कुमाई को बूथ 171 का अध्यक्ष और अजय कुमार गुप्ता को बूथ 172 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, नर्मदा नेगी, गुड मोहन राणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दिनेश चौहान, गंभीर पवार, सपना शर्मा और अभिलाष सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।