देशभर में सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व मकर संक्रांति का उल्लास छाया हुआ है। यह त्योहार न केवल नई ऊर्जा और उम्मीदों का प्रतीक है बल्कि किसानों के लिए नई फसल के आगमन का संदेश भी देता है।
इस पावन अवसर पर तिल-गुड़ के साथ मीठे संबंधों को मजबूत करें और पतंगों की तरह अपने सपनों को ऊंचाइयों तक उड़ने दें। शुभकामना है कि यह त्योहार आपके जीवन में समृद्धि, खुशहाली और सौहार्द लेकर आए।
“तिल गुड़ घ्या, गोड़ गोड़ बोला!”
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!