मसूरी के लंढौर कम्युनिटी सेंटर से मिली सूचना के बाद 26 वर्षीय निकिता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। निकिता यूनियन बैंक झारखंड में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थीं। सूचना पर थाना मसूरी से उप निरीक्षक ज्योति पंवार और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर निकिता की सहेलियां प्रेरणा सिन्हा और सत्या सिंह मौजूद थीं। दोनों ने बताया कि वे भी यूनियन बैंक में कार्यरत हैं। तीनों 9 जनवरी 2025 को मसूरी घूमने आई थीं और तब से होटल सांडोज में ठहरी हुई थीं।
बारिश के चलते 12 जनवरी को वे होटल में ही रहीं। इसी दौरान निकिता ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, लेकिन अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और भाप लेकर आराम किया। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गईं।
रात लगभग 12 बजे निकिता के तेज खर्राटों से उनकी सहेलियां जाग गईं और देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा था। तुरंत होटल स्टाफ को सूचित कर निकिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
होटल प्रबंधन ने बताया कि होटल में केवल तीनों सहेलियां ही ठहरी थीं और वहां कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।