LBSNAA में फर्जी UPSC रिजल्ट से एंट्री की कोशिश, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

Spread the love

दिनांक 03/01/2026 को एल.बी.एस. प्रशासन, मसूरी द्वारा कोतवाली मसूरी को सूचना दी गई कि एक युवक कथित रूप से यूपीएससी का फर्जी रिजल्ट प्रस्तुत कर एल.बी.एस. में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से परिसर में उपस्थित हुआ है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ तत्काल एल.बी.एस. परिसर पहुंचे।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एल.आई.यू. मसूरी एवं आई.बी. की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वहां मौजूद युवक से पूछताछ कर उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि युवक स्वयं धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। वह फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर अपने माता-पिता एवं दैनिक उपयोग का सामान लेकर एल.बी.एस. में प्रशिक्षण हेतु आया था।

इसके पश्चात युवक को आवश्यक पूछताछ के लिए कोतवाली मसूरी लाया गया। थाने में की गई विस्तृत पूछताछ में ज्ञात हुआ कि युवक उच्च शिक्षित है तथा वर्तमान में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पूछताछ के दौरान युवक द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया गया।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि पुष्पेश सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह, निवासी अरियॉव, पोस्ट फुलवरिया ताजपुर, थाना दाउतपुर, जिला सारण (बिहार), हाल पता प्लॉट संख्या 601, सेक्टर-21, मुल्ला हेरा, पॉकेट-C(E), गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा यूपीएससी परीक्षा में चयन का झांसा देकर युवक से 13,000 रुपये नकद एवं 14,564 रुपये यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी यूपीएससी रिजल्ट भेजकर धोखाधड़ी की गई।

चूंकि उक्त आपराधिक प्रकरण का संबंध गुरुग्राम, हरियाणा से है, इसलिए कोतवाली मसूरी पर मु०अ०सं० (जीरो) 00/2026, धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित राज्य को प्रेषित किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *