अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में एक दर्दनाक बस हादसे में 36 लोग अपनी जान गंवा बैठे। हादसे के जीवित बचे लोग अब भी उस भयावह दृश्य को भूल नहीं पा रहे हैं। पूरे उत्तराखंड में इस हादसे से शोक की लहर फैल गई है। घायल यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में क्या हुआ था.
दिवाली के बाद घर वापसी में थमीं 36 जिंदगियां
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला इलाके में एक खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जान गंवाने वालों में ज्यादातर वे लोग थे, जो दिवाली का त्योहार मनाने गांव आए थे और छुट्टी खत्म होने के बाद जल्द घर लौटने की जल्दबाजी में इस भीड़भाड़ वाली बस में सवार हुए थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि मंजिल से पहले ही एक दुर्घटना उनकी जान ले लेगी।
ड्राइवर की मानसिक स्थिति बनी हादसे का कारण
बस का चालक, दिनेश सिंह, जो कि सल्ट के भैरंगखाल का रहने वाला था, मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। उसे लगातार पैसे से जुड़े कॉल आ रहे थे, जिससे वह बेहद परेशान था। रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश चंद्र पोखरियाल ने बताया कि वह चालक के पास वाली सीट पर बैठे थे। यात्रियों ने चालक से उसकी परेशानी पूछी, तो उसने बताया कि उस पर ढाई लाख रुपये का कर्ज है। यात्रियों ने उसे हिम्मत दी, लेकिन मानसिक दबाव में चालक ने एक मोड़ पर बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद रामनगर, काशीपुर और अल्मोड़ा से प्रशासनिक अधिकारी, एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।