देहरादून:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा दो दिवसीय “जिला अभ्यास वर्ग” का आयोजन स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम, कुठालगेट मसूरी रोड पर आज से शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डा. ममता सिंह, प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, जिला संयोजक अर्जुन नेगी और महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डा. ममता सिंह ने परिषद का परिचय देते हुए अभ्यास वर्ग के महत्व को रेखांकित किया। जिला संगठन मंत्री परमेश जोशी ने वर्ग में होने वाले विभिन्न सत्रों की जानकारी दी और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया।
धर्मेंद्र कुमार शाही ने परिषद के सैद्धांतिक दृष्टिकोण और इसके इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद 1949 से राष्ट्र पुनर्निर्माण की दिशा में कार्यरत है। डा. कौशल कुमार ने परिसर कार्य सत्र में बताया कि यह विद्यार्थी परिषद की आधारशिला है और श्रेष्ठ ईकाई बनाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।
वर्ग में प्रदेश संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, प्रदेश खेल संयोजक सुमित कुमार, सोशल मीडिया संयोजक हन्नी सिसोदिया, महानगर मंत्री यशवंत, और अन्य कई सदस्य भी उपस्थित रहे।