मसूरी में अवैध निर्माण सील
हाथीपाँव रोड स्थित सुभाष शर्मा एस्टेट में श्री मुकेश राणा द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को आज दिनांक 04/08/2025 को उपजिलाधिकारी एवं संयुक्त सचिव महोदया के आदेश संख्या 594, प्रकरण संख्या R-0849/2025 के तहत सील किया गया।
यह कार्रवाई अनुज पांडे (जेई), अनुराग नौटियाल (जेई), सुपरवाइज़र संजीव, उदय नेगी व दिगंबर बडोनी की उपस्थिति में की गई।
प्रशासन ने यह कदम अवैध निर्माण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया है।

