अभीसूचना इकाई मसूरी के श्री शिशुपाल सिंह द्वारा कोतवाली मसूरी में एक शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि—
1. तरुण ज्ञानचंदानी, पुत्र अशोक चांदनी, निवासी मालवीय नगर, दिल्ली
2. रोहित चौहान, पुत्र बाबूराम चौहान, निवासी मोतिपुरम, मेरठ (उ.प्र.)
इन दोनों पर अपने होटल हिल व्यू मसूरी में ठहरे विदेशी नागरिकों की अनिवार्य सूचना विदेशी पंजीकरण कार्यालय को न देने का आरोप है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 51/25, धारा 7/14, विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रकरण की विवेचना जारी है।

