12 फरवरी 2025 को कोतवाली मसूरी पुलिस ने सांयकालीन चेकिंग के दौरान लाइब्रेरी चौक पर वाहन संख्या HR11Q4979 को रोका। इस वाहन के चालक सुनील कुमार को नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कर वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया। साथ ही, वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक शांति को भंग करने पर पुलिस ने उन पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थल पर शांति भंग करने के खिलाफ कार्रवाई
