मसूरी रोड पर चुना खाला के पास आज दिनांक 18 मई 2024 को शाम करीब 6:33 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार (UP 14 DX 2823), जो मसूरी से देहरादून की ओर आ रही थी, ने सामने से आ रही बाइक (RJ 59 SC 5431) और स्कूटी (UK 07 W 9858) को टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि बाइक सवार देव, निवासी बीकानेर (राजस्थान), को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया। साथ ही देवेंद्र (बाइक सवार) को मामूली चोटें लगी हैं। स्कूटी सवार निखिल, निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर, और ऋषभ, निवासी रेस्ट कैंप देहरादून, को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
कार चालक की पहचान भूरा पुत्र जाहिद, निवासी शाहबाद, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो घटनास्थल पर मौजूद मिला। पुलिस ने तीनों वाहन व कार चालक को चौकी कोलुखेत ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।