देहरादून जनपद के मसूरी कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सॉलिटेयर होटल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है और तुरंत पुलिस मदद की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली से रात्रि अधिकारी और चीता पुलिस टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुँची। वहाँ पहुँचकर पता चला कि एक सफेद स्विफ्ट कार (UK07 TB 4592) अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। कार में केवल एक युवक सवार था, जो गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।
पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सुरक्षित बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल मसूरी भेजा। घायल की पहचान राजवीर सिंह (20 वर्ष), पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थात्थूड़ के रूप में हुई।
प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि गाड़ी चलाते समय युवक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया। घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है।

