कोतवाली मसूरी क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 21 नवंबर 2025 को सिविल अस्पताल मसूरी से सूचना मिली कि एक युवक को गंभीर अवस्था में लाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि युवक मुआज्जम उर्फ रेहान (30 वर्ष), पुत्र शौकत, निवासी झक्कड़, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, टेंपो ट्रैवलर से यात्रियों के साथ भट्टा फॉल आया था।
भट्टा फॉल के पास ही उसे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। पहले उसे स्थानीय निजी अस्पताल में दिखाया गया, जहाँ से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मसूरी पहुंचने के बाद 22 नवंबर 2025 को पुलिस ने शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

