माल रोड स्थित एक कपड़ों की दुकान ‘नेक्स्ट’ में बीते गुरुवार शाम एक परिवार ने शॉपिंग के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक ने इस संबंध में कोतवाली मसूरी में शिकायत दर्ज कराई है।
दुकानदार के अनुसार, 12 अक्तूबर की शाम करीब 5 बजे पांच लोगों का एक परिवार उनकी दुकान में आया। उन्होंने कुछ कपड़े खरीदे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने चुपचाप महंगे कपड़े भी चुरा लिए। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
दुकान मालिक ने स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और फुटेज सौंपते हुए आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी की अपील की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

