मसूरी, 09 अक्टूबर 2025 मसूरी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक गुमशुदा महिला को उत्तरकाशी से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला बीते 2 अक्टूबर को अपने घर से बिना बताए नाराज होकर चली गई थी, जिसकी सूचना उसके पति लोकेश चंद द्वारा 7 अक्टूबर को पुलिस को दी गई थी।
पति द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मसूरी में गुमशुदगी दर्ज की गई, जिसका क्रमांक 08/25 है। मामले की जांच का जिम्मा अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश को सौंपा गया। जांच के दौरान पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर यह जानकारी मिली कि महिला उत्तरकाशी में है।
इसके बाद मसूरी पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसमें अपर उप निरीक्षक बुद्धि प्रकाश के साथ कांस्टेबल अरविंद गुसाईं, महिला कांस्टेबल मंजू और SOG देहरादून के कांस्टेबल आशीष शामिल थे। टीम ने उत्तरकाशी पहुंचकर महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया और उसे मसूरी लाकर उसके पति के सुपुर्द कर दिया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर स्वयं ही अपने मायके चली गई थी। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने मसूरी पुलिस का आभार जताया।

