मसूरी, 3 अक्टूबर 2025 — बीती रात मसूरी के कोलू खेत क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 15 से 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली से पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
यह घटना 2 अक्टूबर की रात को हुई, जब सिटी कंट्रोल, देहरादून को सूचना मिली कि एक वाहन ‘पानी वाला बैंड’ नामक मोड़ के पास फिसलकर खाई में गिर गया है। तुरंत कार्रवाई करते हुए मसूरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
कार (MH 02 GE 3642) में कुल पांच लोग सवार थे, जो दिल्ली से मसूरी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वापस लौटते समय गाड़ी मोड़ पर संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे जा गिरी। पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए देहरादून भेजा गया।
सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
1. फरीद अकरम, पुत्र रईस अहमद — निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली
2. रतन गॉड, पुत्र जनार्दन प्रसाद — निवासी टिहरी गढ़वाल
3. ओमप्रकाश, पुत्र जनार्दन प्रसाद — निवासी टिहरी गढ़वाल
4. मुकेश गॉड, पुत्र जनार्दन प्रसाद — निवासी टिहरी गढ़वाल
5. देशराज, पुत्र रामचंद्र — निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली
पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन चालक मोड़ पर सही नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। समय रहते रेस्क्यू कर लिए जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
मसूरी पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और पहाड़ी रास्तों पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

