बिग ब्रेकिंग | दो मतदाता सूचियों में नाम होना पड़ा भारी, टिहरी जिला न्यायालय का बड़ा फैसला
टिहरी, उत्तराखंड | पंचायत चुनाव में बड़ी कार्यवाही सामने आई है, जहां दो जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी गई है। टिहरी जिला न्यायालय ने यह निर्णय उस समय सुनाया जब यह सामने आया कि जिला पंचायत सदस्य चिलेड़ी से उत्तम असवाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य बिच्छू से कल्पना देवी के नाम दो अलग-अलग मतदाता सूची में दर्ज हैं।
न्यायालय के इस आदेश के बाद दोनों निर्वाचित प्रतिनिधियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब तक इस स्थिति पर अंतिम फैसला नहीं आता, तब तक दोनों प्रतिनिधि शपथ नहीं ले सकेंगे।
इस मामले को लेकर अब प्रशासन और निर्वाचन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह मामला आगे बढ़ता है और कोई ठोस निर्णय आता है, तो यह पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए नजीर बन सकता है और ऐसे मामलों में भविष्य में बड़ी कार्यवाहियाँ देखने को मिल सकती हैं।
फिलहाल टिहरी जिले में यह मामला गंभीर चुनावी अनियमितता के रूप में देखा जा रहा है, और इसकी गूंज राज्य स्तर तक पहुँच सकती है।
अब निगाहें अदालत के आगामी फैसले पर टिकी हैं, जो उत्तराखंड के पंचायत चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा तय कर सकता है।

