मसूरी, 21 अगस्त — उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ मसूरी की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया आज माउंट रोज कार्यालय में शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हुई। चुनाव का संचालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी. एस. रावत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक शर्मा की निगरानी में किया गया।
चुनाव परिणामों के अनुसार श्री प्रमोद कटिहार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष पद पर श्री भूपेंद्र सिंह, महामंत्री के रूप में श्री उत्तम सिंह, संयुक्त मंत्री श्री संदीप कुमार, संगठन मंत्री के रूप में श्रीमती कुसुम जुगराज, कोषाध्यक्ष पद पर श्री मनीष कुमार तथा संरक्षक पद पर श्री धनपाल सिंह पवार को निर्वाचित किया गया।
चुनाव के उपरांत सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली तथा संगठन के हित एवं कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
संघ के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों ने नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि नया नेतृत्व संगठन को नई दिशा देने में सक्षम रहेगा।

