मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर ओवररेटिंग की मनमानी ने बवाल खड़ा कर दिया। घंटाघर क्षेत्र स्थित बियर की दुकान पर तय मूल्य से अधिक पैसे वसूलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ओवररेटिंग का विरोध कर रहे युवकों पर दुकानदार और कर्मचारियों ने हमला कर दिया, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शनिवार देर रात की है, जब कुछ युवक बियर लेने पहुंचे। दुकानदार द्वारा बोतल पर तय रेट से ज़्यादा कीमत मांगी गई, जिसका युवकों ने विरोध किया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दुकान के अंदर जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी की गई और शटर तक तोड़ डाला गया।
सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि विवाद की जड़ में शराब की ओवररेटिंग है, जिसकी वजह से दोनों पक्षों में तीखी झड़प हुई।
घायल युवकों ने आरोप लगाया कि दुकानदार लंबे समय से शराब की ओवररेटिंग कर रहा है और विरोध करने पर मारपीट करता है। वहीं दुकानदार का कहना है कि युवक शराब में छूट मांग रहे थे, जिसे देने के बाद भी वे हंगामा करने लगे।
देर रात चला हाई वोल्टेज ड्रामा अब पुलिस थाने तक पहुंच चुका है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है, और दुकान के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया गया कि न तो ओवररेटिंग जैसी गैरकानूनी हरकतें बर्दाश्त की जाएंगी, और न ही कानून को हाथ में लेने की छूट किसी को दी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे दुकानों पर शिकंजा कसा जाए, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों से जबरन अधिक कीमत वसूल कर मसूरी की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

