मसूरी में आज सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत माल रोड, लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रेस ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना (ड्रिंक एंड ड्राइविंग) व अन्य ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है:- एमवी (मोटर व्हीकल) एक्ट के तहत चालान:80 चालान जारी किए गए, जिनसे कुल ₹41,400 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
– माननीय न्यायालय में भेजे गए चालान: 02 एमवी एक्ट के तहत सीज किए गए वाहन: 05 पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान:26 चालान किए गए, जिनसे ₹7,000 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, जिससे न केवल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में न पड़े।
मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से पुलिस इस तरह के सघन अभियान समय-समय पर चलाती है ।