घर से नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी लड़की, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवार को मिली राहत
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थानों को गुमशुदा व्यक्तियों की खोजबीन में तेजी लाने का निर्देश दिया था।
22 फरवरी 2025 को हिमानी गुप्ता ने कोतवाली मसूरी में सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय बहन, जो मसूरी में अपनी नानी के घर रह रही थी, घरवालों से नाराज होकर बिना बताये कहीं चली गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और संभावित स्थानों पर खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमें भेजी।
काफी प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने नाबालिक लड़की को जेपी बैंड के पास सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिवार के पास सुरक्षित पहुंचाया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई थी, और किसी प्रकार की कोई आपराधिक घटना उसके साथ नहीं हुई थी।
लड़की की सकुशल वापसी पर उसके परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
1. अपर उप निरीक्षक संदीप कुमार, कोतवाली मसूरी
2. कांस्टेबल नितिन पंवार
3. होमगार्ड सुभाष
4. होमगार्ड अंकित तोमर
5. होमगार्ड पवन, कोतवाली मसूरी