मसूरी:आज, 10 फरवरी 2025 को कोतवाली मसूरी में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुंवर ने कर्मचारी और अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देश साझा किए गए और कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। साथ ही, पब्लिक से अच्छे व्यवहार की अपील की गई और ‘मित्र पुलिस’ के स्लोगन पर जोर दिया गया। सभी को अपने व्यवहार में शालीनता बनाए रखने की हिदायत दी गई।
दूसरी ओर, आज श्री संतोष कुंवर ने व्यापार मंडल मसूरी, होटल यूनियन, पत्रकारों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक का स्वागत किया और आगामी सीजन के लिए अपनी समस्याएं साझा कीं। श्री कुंवर ने व्यापार मंडल और टैक्सी एसोसिएशन के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने और सीजनल समय में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी संगठनों से आपसी सहयोग की अपील की।