मसूरी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मामला 04 जनवरी 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के अनुसार, मोहम्मद आकिब नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी और उसके परिवार वालों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर थाना मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 01/25, धारा 323/506/376 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुराग जुटाए और 30 जनवरी 2025 को आरोपी मोहम्मद आकिब (26 वर्ष), निवासी चिलकाना रोड, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
– महिला उपनिरीक्षक ज्योति पंवार
– उप निरीक्षक जैनेंद्र राणा
– कांस्टेबल अमित डबराल
– कांस्टेबल केतन (एसओजी देहरादून)
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।