कांग्रेस ने शुरू की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया, मसूरी में चुनावी हलचल तेज

Spread the love

मसूरी नगर पालिका चुनावों में सीटों के आरक्षण का ऐलान होते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों में नया जोश देखने को मिल रहा है। भाजपा ने जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की, वहीं कांग्रेस ने अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कांग्रेस कार्यालय में आवेदनकर्ताओं की भीड़
शहर कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष और वार्ड सदस्य पद के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ जुटी। अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने के बावजूद अब तक 8 आवेदन आ चुके हैं। वहीं, 13 वार्डों से 35 उम्मीदवारों ने सदस्य पद के लिए आवेदन किया है।

अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख नाम:
गीता रमोला गुप्ता, भरोसी रावत, विनीता कंडारी, मंजू भंडारी, अनिता थलवाल, सरिता पंवार और सुमिता रावत ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है।

वार्ड सदस्य पद के लिए आवेदनकर्ताओं की सूची:
– वार्ड 1: प्रेरणा भंडारी नेगी
– वार्ड 2: शिवानी भारती, माधुरी टम्टा, पूनम वर्मा, महिमानंद
– वार्ड 3:बबीता मल्ल, दुर्गा केंतुरा, उषा पंवार
– वार्ड 4: प्रताप पंवार, विशाल खरोला
– वार्ड 5: उषा उनियाल, सुल्ताना मंसूर, स्वाति रस्तोगी अग्रवाल, रीता रावत, नीतू चौहान
– वार्ड 6:गीता रमोला गुप्ता, रूचि गुप्ता
– वार्ड 7:दर्शन रावत, राजीव अग्रवाल, वसीम खान
– वार्ड 8: सरोज रावत
– वार्ड 9:सरिता पंवार, कुलदीप रावत, पवन थलवाल
– वार्ड 10: नंद लाल
– वार्ड 11:कुलदीप रौंछेला, अर्जुन गुसांई, नरेंद्र चौहान
– वार्ड 13: जयपाल राणा, जसबीर कौर, जगपाल गुसांई

17 दिसंबर के बाद नहीं होंगे आवेदन स्वीकार 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर तक ही चलने वाली है। सभी प्राप्त आवेदनों को जिला प्रभारी प्रकाश जोशी के पास भेजा जाएगा, जो उम्मीदवारों के पार्टी योगदान की समीक्षा करेंगे और हर वार्ड में सर्वे कराएंगे।

**समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगा टिकट**
अमित गुप्ता ने स्पष्ट किया कि टिकट उन्हीं को दिया जाएगा जिन्होंने कांग्रेस के लिए समर्पित होकर कार्य किया है। बैठक में कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, जैसे मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल, सुरेंद्र रावत और अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *