मसूरी: विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने नगर पालिका सीट के ओबीसी श्रेणी में आरक्षण का विरोध जताया है। महिलाओं ने कहा कि मसूरी में मात्र 4% ओबीसी जनसंख्या है, ऐसे में इस सीट को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित करना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत यह आरक्षण लागू किया गया है, जिससे सामान्य वर्ग की महिलाओं का हक मारा गया है।
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी पार्टी ने इस सीट पर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया, तो वे उसका भी विरोध करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रदर्शन और अन्य उपायों के बावजूद इस सीट का आरक्षण नहीं बदला गया, तो वे इस मामले को अदालत में चुनौती देंगी।
महिलाओं का कहना है कि यह निर्णय मसूरी के सामाजिक और राजनीतिक संतुलन के खिलाफ है। इस विरोध को लेकर जल्द ही व्यापक आंदोलन की योजना बनाई जा रही है।इस मौके पर कांग्रेस से जसबीर कौर माधुरी टम्टा,भाजपा से पुष्पा पड़ियार,निधि बहुगुणा,पुष्प पुंडीर,रीता खुल्लर,लीला कंडारी,रुबीना अंजुम,सुनीता तेलवाल,मंजुला रावत,सुषमा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।