मसूरी:आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को वार्ड नंबर 11 और 12 के नगर पालिका चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, निवर्तमान सभासद कुलदीप रोछेला, पूर्व सभासद मनोज गर्ग, नीटू चौहान, दलवीर गुसाई, सुनील धवन, अभिषेक शर्मा, अर्जुन चौधरी, राहुल वशिष्ठ, दीपक चौहान, अशोक यादव और अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
बैठक में बूथ कमेटी का गठन किया गया और आने वाले निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी की। सभी ने एकजुट होकर चुनावी रणनीतियों पर काम करने का संकल्प लिया।