मसूरी, देर रात 19 नवंबर 2024 हुसैन गंज के पास किंग्रेट पार्किंग क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना पर फायर सर्विस यूनिट मसूरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना स्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि व्यक्ति खाई में झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था और उसने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। फायर सर्विस टीम ने आवश्यक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
इसके बाद व्यक्ति के परिवार से संपर्क कर उसे उनके सुपुर्द कर दिया गया। फायर सर्विस यूनिट की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।