मसूरी में भारतीय जनता पार्टी और मसूरी ट्रेडर्स एंड एसोसिएशन द्वारा बाल दिवस पर बच्चों को उपहार और मिठाई वितरित

Spread the love

मसूरी: 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर मसूरी में भारतीय जनता पार्टी और मसूरी ट्रेडर्स एंड एसोसिएशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शाम को किंक्रेग स्थित “12 कैची” के समीप आयोजित किया गया, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मिठाई और उपहार भेंट किए गए।

इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह था, और उन्हें दिए गए उपहारों ने उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पड़ियार,ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अमित भट्ट,पूर्व सभासद चंद्रकला सयाना,पूर्व सभासद रमेश कनोजिया,राजेश शर्मा,जोगिंदर कुकरेजा अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *