मसूरी से लापता नाबालिग बालिका सकुशल बरामद

Spread the love

मसूरी: कोतवाली मसूरी ने 16 वर्षीय ज्योति, जो 29 अक्टूबर 2024 को कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकलने के बाद से लापता थी, को आज सकुशल बरामद कर लिया। ज्योति के पिता श्री लालमन निषाद, निवासी जेपी बैंड, मसूरी ने 2 नवंबर 2024 को अपनी बेटी के लापता होने की सूचना कोतवाली मसूरी में दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर धारा 137 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने व्यापक जांच और प्रयासों के बाद नाबालिग को सहसपुर से खोज निकाला।

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली थी और अकेले सहसपुर चली गई थी। उसका कहना था कि घर पर माता-पिता की रोक-टोक और आर्थिक तंगी के कारण उसने नौकरी की तलाश करने का फैसला किया। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं था।

ज्योति ने अपने माता-पिता के पास लौटने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को कोतवाली बुलाकर उसे उनकी सुपुर्दगी में सौंप दिया।

पुलिस टीम का विवरण:

1. अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश, कोतवाली मसूरी

2. कांस्टेबल अरविंद गुसाई, कोतवाली मसूरी

3. कांस्टेबल किरन, एसओजी देहरादून

पुलिस के त्वरित प्रयासों से एक परिवार को उनकी बेटी वापस मिल सकी। मसूरी पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई कर एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *