मसूरी: मसूरी के नजदीकी दूधली-बुल्हाट क्षेत्र में वन विभाग की अनुमति के बिना लगभग 120 मीटर लंबी सड़क निर्माण का मामला सामने आया है। इस निर्माण के दौरान चार हरे पेड़ों को काट दिया गया और पांच बांज के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे विभाग में हलचल मच गई।
सूत्रों के अनुसार, रातों-रात जेसीबी का इस्तेमाल कर भूमाफिया ने यह सड़क बना दी, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक नहीं लगी। जैसे ही इस अवैध निर्माण का मामला विभाग के संज्ञान में आया, अधिकारियों ने तुरंत सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए डीएफओ अमित कंवर ने एक विभागीय टीम का गठन किया है।
डीएफओ अमित कंवर ने जानकारी दी कि हार्थोडन स्टेट के ग्राम बुल्हाट में इस निर्माण कार्य के दौरान चार हरे पेड़ों का अवैध कटान किया गया है। इसके अलावा, पांच बांज के पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि रमेश सिंह कठैत, निवासी ग्राम क्यारकुली तुनधार, मसूरी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय टीम में एसडीओ डॉ. उदयनंद गौड़, वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी, डी.एस. नेगी, फतेह सिंह, वन दरोगा सबला राम, और वन बीट अधिकारी हरेंद्र सिंह सजवाण शामिल हैं। टीम की अंतिम रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।