मसूरी। धनतेरस के अवसर पर मसूरी के लंढौर बाजार में इस बार खरीदारी का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। ऐतिहासिक महत्व रखने वाले इस बाजार में स्थानीय निवासियों और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पूरा बाजार खरीददारों से गुलजार नजर आया। सोना-चांदी के आभूषणों से लेकर घरेलू बर्तन और परचून की वस्तुओं तक, हर तरह के सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देर शाम तक लगी रही।
नौटियाल ब्रदर्स के मालिक सुरेश नौटियाल ने बताया कि धनतेरस पर लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी और इस बार ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। उन्होंने कहा, “पूरे बाजार में लोगों की भीड़ ने इस पर्व को और भी खास बना दिया। स्थानीय व्यवसायियों के लिए इस बार का धनतेरस बेहद फायदेमंद रहा