मसूरी: गोल्फ कोर्ट कारों के खिलाफ श्रमिकों का विरोध, TROT इलेक्ट्रिक टेंपो की मांग

Spread the love

 

मसूरी: मसूरी के जिलाधिकारी के निर्देश पर माल रोड में चार गोल्फ कोर्ट कारों के संचालन के बाद, मजदूर संघ ने 121 रिक्शा श्रमिकों की रोजी-रोटी पर खतरे की आशंका व्यक्त की है। इस मुद्दे को लेकर मजदूर संघ ने साइकिल रिक्शाओं को पर्यावरण-अनुकूल TROT इलेक्ट्रिक टेंपो में बदलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

2017 से लंबित मांग

मजदूर संघ के अध्यक्ष, रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि संघ 2017 से ही 121 साइकिल रिक्शाओं को इलेक्ट्रिक टेंपो में बदलने की मांग कर रहा है। लेकिन अब तक शासन या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो कई श्रमिकों की रोजी-रोटी पर संकट आ सकता है।

TROT इलेक्ट्रिक टेंपो का प्रस्ताव

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मसूरी में प्रदूषण मुक्त TROT “Transport on Request Operation Technology” इलेक्ट्रिक टेंपो का ट्रायल करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, किन्क्रेग मल्टीलेवल पार्किंग से पर्यटकों को इलेक्ट्रिक टेंपो के माध्यम से माल रोड और होटलों तक पहुंचाने का सुझाव दिया गया है। मजदूर संघ ने मसूरी में साइकिल रिक्शाओं का बोझ कम करने और नैनीताल की तर्ज पर इन्हें इलेक्ट्रिक टेंपो में परिवर्तित करने पर जोर दिया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के सचिव संजय टम्टा, होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर.पी. बडोनी, और अन्य सदस्यों खीमानंद नौटियाल, विनोद शाह, और वीरेंद्र सिंह डुंगरियाल शामिल रहे।

संघ का आग्रह

मजदूर संघ का कहना है कि पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक टेंपो से शहर के पर्यावरण को भी लाभ होगा, साथ ही श्रमिकों की आजीविका सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *