मसूरी,: मसूरी की ऐतिहासिक धरोहर क्राइस्ट चर्च, जिसे 1830 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था, को गिराने के आदेश के विरोध में आज एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। मसूरी ऐतिहासिक क्रिश्चियन स्मारक सुरक्षा फोरम के संयोजक प्रेम सिंह ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से सौंपा।
इस मौके पर ट्रेडर्स यूनियन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकेरजा, जोगिंदर कुकेरजा और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस आदेश को धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया और इसे भूमाफियाओं की साजिश करार दिया।
ज्ञापन में मांग की गई कि चर्च को गिराशू भवन घोषित कर 24 घंटे में तोड़ने के आदेश को तुरंत रद्द किया जाए।