भा.ज.पा. का सदस्यता अभियान: मसूरी में युवा मोर्चा ने चलाया व्यापक कार्यक्रम

Spread the love

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) का सदस्यता अभियान लगातार जोर-शोर से जारी है। इस क्रम में आज मसूरी में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंदर रावत ने मॉल रोड पर एक विशेष अभियान का आयोजन किया।

इस अभियान में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष सहानी और प्रदेश संयोजक लीगल आर्यन देव उनियाल भी शामिल हुए। उन्होंने इस अभियान के दौरान पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

अभियान की शुरुआत पिक्चर पैलेस से हुई और यह शहीद स्थल तक जारी रहा। इस दौरान कई स्थानीय युवाओं और आम नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रविंदर रावत ने कहा, “हमारा लक्ष्य युवा पीढ़ी को पार्टी से जोड़ना है, ताकि वे देश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी कर सकें।”आर्यन देव उनियाल ने भी इस अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि युवा देश की शक्ति हैं और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है।

इस प्रकार का सदस्यता अभियान भाजपा की रणनीति का एक अहम हिस्सा है, जिससे पार्टी अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को राजनीति में शामिल करने का प्रयास कर रही है।

इस मौके पर महामंत्री सुमित भंडारी,राहुल असवाल,मनवीर तोमर,रवि थापा,मनोज थापा,छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही,अंकित भंडारी,मनवीर बर्तवाल,यशोधन पटवाल के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *