हरियाणा में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न

Spread the love

हरियाणा में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी में Picture Palace (शहीद भगत सिंह) चौक पर एकत्र होकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की, जिससे माहौल रंगीन हो गया।

भाजपा के इस जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपनी पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में “जय जयकार” के नारे भी लगाए, जिससे समारोह का माहौल और भी उत्सवपूर्ण बन गया।

इस मौके पर भारतीय जानता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत,महामंत्री कुशल राणा,पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ पी उनियाल,ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल,महामंत्री जगजीत कुकरेजा,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा पड़ियार,मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,मदन मोहन शर्मा,राकेश ठाकुर,विजय बिंदवाल,मुकेश धनाई,सतीश ढोंडियाल,मंडल उपाध्यक्ष नमिता कुमाई,कपिल मलिक,जोगेंद्र कुकरेजा,गुडमोहन राणा,विजय बुटोला,रमेश कनोजिया समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *