दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दो छात्रों की स्कूटी अनियंत्रित होकर भदराज मंदिर रोड की खाई में गिर गई। घटना की सूचना पुलिस को कंट्रोल रूम से मिली, जिसके बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। स्कूटी पर सवार छात्र शहवाज (उम्र 19 वर्ष), पुत्र नसीबुद्दीन, और शिफॉन (उम्र 19 वर्ष), पुत्र सत्तार, दोनों ग्राम भुड्डी नयागांव, थाना प्रेम नगर, देहरादून के निवासी थे।
दोनों छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में क्रमशः बी.बी.ए और विधि (LAW) के छात्र थे। फायर सर्विस की मदद से उन्हें खाई से बाहर निकाला गया। शहवाज को मामूली चोटें आईं, लेकिन शिफॉन की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।
हादसा तब हुआ जब स्कूटी, जिसका नंबर UK-07 FJ/3527 था, देहरादून से भदराज मंदिर रोड की ओर जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।