मसूरी : मसूरी में वीकेंड पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने शटल सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत, मसूरी से 2 किलोमीटर पहले किंक्रेग में वाहनों को रोका जाएगा और मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। इसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से हाइटेक बसों से मसूरी पहुंचाया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शटल सेवा के लिए 10 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक चरण में दो बसें लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस तक संचालित होंगी। साथ ही, पुलिस को मसूरी के होटलों की पार्किंग की स्थिति पर नजर रखने और पार्किंग फुल होने पर वाहनों को किंक्रेग से आगे न जाने देने के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी अनामिका, उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी, और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भी शामिल थे। इस बैठक में शटल सेवा की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने पर सहमति बनी।
इस कदम से 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी किंक्रेग मल्टीलेवल पार्किंग का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा, जो अब तक सीमित रूप से उपयोग हो रही थी। शटल सेवा से न केवल पर्यटकों को राहत मिलेगी, बल्कि मसूरी में जाम की समस्या भी काफी हद तक हल हो सकेगी।