देहरादून: गुरुवार देर रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर हंगामे की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान, स्टेशन पर खड़ी स्कॉटी और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों में भी तोड़फोड़ की गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस विवाद का कारण बदायूं निवासी एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, जो अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा और स्टेशन पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जब स्थिति और बिगड़ने लगी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल, स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में हैं और इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।