मसूरी: मसूरी के कैंपटी रोड स्थित जीरो प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे चार युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर सर्विस की मदद से खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक दिल्ली से मसूरी घूमने आए थे। घायलों की पहचान करण, आशीष, आकाश और रोशन के रूप में हुई है, सभी गीता कॉलोनी, दिल्ली के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब युवक कैम्पटी फॉल जा रहे थे। सभी घायल युवकों के मामूली चोटें आई हैं, और घटना की जांच जारी है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।