देहरादून,: उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2024 के महिला फाइनल में मसूरी थंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नैनीताल एसजी पिपर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। मसूरी थंडर्स ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और फाइनल में भी दबदबा कायम रखा।
मैच का विवरण
नैनीताल एसजी पिपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए। उनकी तरफ से कनक टपरानिया ने 15 गेंदों पर 29 रन की तेज पारी खेली। मसूरी थंडर्स के गेंदबाज रुद्रा शर्मा ने 3 विकेट लेकर पिपर्स की पारी पर अंकुश लगाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसूरी थंडर्स ने 18.3 ओवरों में 119 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। उनकी तरफ से प्रेमा रावत ने 30 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। नंदिनी कश्यप ने भी पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
मसूरी थंडर्स ने यह मैच 4 विकेट से जीतकर यूपीएल 2024 का पहला महिला खिताब अपने नाम किया। नंदिनी कश्यप को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया।