मसूरी: पेरिस पैरालंपिक के निशानेबाजी गेम में 4 पदकों के साथ देश का गौरव बढ़ाने वाले कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने सुभाष राणा का फूल माला पहनाकर अभिवादन किया. इस दौरान सुभाष राणा ने प्रेस वार्ता भी की. साथ ही उन्होंने युवाओं को मूलमंत्र भी दिया.
निशानेबाजा कोच सुभाष राणा का मसूरी पहुंचने पर स्वागत, युवाओं को दिए मूलमंत्रकोच सुभाष राणा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें. अगर नशे से दूर नहीं रह सकते तो अपने अंदर देशभक्ति का नशा करें जो उनके भविष्य में प्रत्येक क्षण काम आएगा. सुभाष राणा ने युवाओं धैर्य रखने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अमुमन देखा जाता है कि आजकल युवा अपने भविष्य का लक्ष्य निर्धारित नहीं कर रहे हैं. वह लक्ष्य अगर निर्धारित हो तो उसको प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करें और धैर्य रखें ,ना की इधर-उधर भटके.
उन्होंने कहा कि वह खुद पहाड़ से आए हैं और पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभाओं को निखारने के लिये उनको सही प्लेटफार्म देने के साथ सही गाइडलाइन की जरूरत है. अगर पहाड़ के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से मदद मिल जाए तो वह भी देश में नाम हासिल कर सकते हैं.
साथ में सुभाष राणा जी ने मसूरी में बनाये जाने वाले भिलाडु खेल मैदान के विषय में राज्य सरकार को जल्द से जल्द करवाने का अनुरोध किया जिस से की मसूरी की खेल प्रतिभाएं खेल सुविधाओं से वंचित न रहे और आगे जाके देश का नाम रौशन कर सके.
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मन मोहन सिंह मल्ल, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष नन्द लाल सोनकर, सचिव सौरभ सोनकर, रूप चंद (गुरुजी), बी.स.नेगी, राजू शाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे