दून में दरोगाओं के बम्पर तबादले

Spread the love

देहरादून। एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर सहित दरोगाओं के बम्पर तबादले करते हुए शंकर सिंह बिष्ट को एसओजी नगर का कार्यभार सौंपा।
आज यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट को एसओजी देहात से एसओजी नगर का कार्यभार सौंपा। इसके साथ ही चकराता थाना प्रभारी शिशुपाल राणा को एसएसआई सहसपुर, चन्द्र शेखर सिंह को कोतवाली विकासनगर से थाना प्रभारी चकराता, भरत सिंह रावत को कोतवाली डालनवाला से एसएसआई थाना रायपुर, अमन चढडा को एसआईएस शाखा से चैकी प्रभारी कुल्हाल, विनेश कुमार को चैकी प्रभारी एम्स ऋषिकेश से कोतवाली ऋषिकेश, चिन्तामणि मैठाणी को चैकी प्रभारी खुडबुडा से चैकी प्रभारी एम्स ऋषिकेश, शाहिल वशिष्ठ को चैकी प्रभारी नालापानी से चैकी प्रभारी खुडबुडा, रवि प्रसाद को कोतवाली डालनवाला से चैकी प्रभारी नालापानी, वैभव गुप्ता को एसएसआई सहसपुर से चैकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, सनोज कुमार को चैकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर से थाना प्रेमनगर, दीपक द्विवेदी को चैकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी से चैकी प्रभारी आराघर, राकेश पुण्डीर को चैकी प्रभारी आराघर से चैकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कालोनी, देवेश खुगसाल को चैकी प्रभारी लालतप्पड से चैकी प्रभारी आईएसबीटी, जयवीर सिंह को एसएसआई क्लेमनटाउन से चैकी प्रभारी लालतप्पड, प्रवीण पुण्डीर को चैकी प्रभारी हाथीबडकला से चैकी प्रभारी फव्वारा चैक नेहरू कालोनी, विजय प्रताप को चैकी प्रभारी आईएसबीटी से चैकी प्रभारी हाथीबडकला, महिला दरोगा कुसुम पुरोहित को चैकी प्रभारी फव्वारा चैक से चैकी प्रभारी डिफेंस कालोनी, अरूण असवाल को चैकी प्रभारी डिफेंस कालोनी से थाना नेहरू कालोनी, विकसिक पंवार को चैकी प्रभारी सर्किट हाउस से नगर कोतवाली, मोहन सिंह नेगी को कोेतवाली नगर से चैकी प्रभारी सर्किट हाउस, विनय मित्तल को थाना सहसपुर से चैकी प्रभारी हरर्बटपुर, कविन्द्र राणा को चैकी प्रभारी हरर्बटपुर से चैकी प्रभारी आईडीपीएल, ज्योति प्रसाद उनियाल को चैकी प्रभारी आईडीपीएल से थाना रायपुर, नीरज सिंह कठैत को कोतवाली विकासनगर से चैकी प्रभारी सहिया, युद्धवीर सिंह को चैकी प्रभारी सहिया से थाना नेहरू कालोनी, सन्दीप रावत को आरटीसी पुलिस लाईन से एसआईएस/एसआईटी शाखा पुलिस कार्यालय, नवीन जुराल को कोतवाली नगर से एसआईएस/एसआईटी शाखा पुलिस कार्यालय, ओमवीर को थाना सहसपुर से कोतवाली पटेलनगर, मुकेश कुमार को थाना सहसपुर से कोतवाली डोईवाला, विक्की टम्टा को पुलिस लाईन से कोतवाली नगर, शिवप्रसाद डबराल को कोतवाली नगर से कोतवाली ऋषिकेश, देवेन्द्र गुप्ता को आरटीसी पुलिस लाईन से थाना सेलाकुई, राजनारायण व्यास को थाना नेहरू कालोनी से थाना रायवाला, सन्दीप चैहान को थाना रायवाला से कोतवाली डालनवाला, नरेन्द्र कोठियाल को थाना राजपुर से थाना नेहरू कालोनी, दिनेश राणा को कोतवाली विकासनगर से कोतवाली ऋषिकेश, रवि कुमार को पुलिस लाईन से कोतवाली ऋषिकेश, विनोद कुमार को पुलिस लाईन से कोतवाली डोईवाला, मंगेश कुमार को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर, प्रकार जीना को पुलिस लाईन से कोतवाली नगर, राजाराम डोभाल को पुलिस लाईन से कोतवाली नगर, हर्षमोहन को पुलिस लाईन से कोतवाली नगर, गम्भीर सिंह को कोतवाली विकासनगर से थाना बसन्त विहार, अरविन्द कुमार को कोतवाली डालनवाला से थाना सहसपुर, मदन बिष्ट को थाना सहसपुर से थाना राजपुर व महेन्द्र सिंह नेगी को थाना प्रेमनगर से कोतवाली पटेलनगर भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।